Virat Kohli earns millions from a Instagram post, Eleventh in the top earners list | वनइंडिया हिंदी

2019-10-17 21

Virat Kohli is the most popular cricketer on social media right now and his stocks are only growing with each passing day.And the fact that Virat Kohli is the only cricketer in the top 20 list of highest earners from Instagram last year is a testament of that. The list is led by football superstar Cristiano Ronaldo. The Portugal captain scooped a staggering £38million just on the social media platform last year followed by his football rival Lionel Messi.

भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ी उन्हें टक्कर देते हैं लेकिन लोकप्रियता के मामले में कोई क्रिकेटर उनके आसपास भी नहीं है। वह फ़िल्मी सितारों और दूसरे खेल के खिलाड़ियों को टक्कर देते नजर आते हैं। सोशल मीडिया से कमाई के मामले में भी विराट दुनिया के बड़े नामों को टक्कर दे रहे हैं।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कमाई के मामले में विराट कोहली पिछले साल 11वें नंबर पर थे। उन्होंने स्पॉन्सर्ड पोस्ट से पिछले साल 1.18 मिलियन डॉलर की कमाई की है। वह एक पोस्ट के लिए 196 हजार डॉलर लेते हैं। विराट कोहली के इंस्टा पर इस समय 42.2 मिलियन फॉलोअर हैं।

#ViratKohli #ViratkohliInstagram #ViratKohliearning